जबलपुर। छग(CG) के रायपुर (RAIPUR) से करीब 1 माह पूर्व लापता महिला अपनी 7 वर्षीय बेटी व ममेरे भाई के साथ मदनमहल (MADAN MAHAL) स्थित एक होटल (HOTEL) में पाई गई। शनिवार देर शाम होटल से दस्तयाब करने के बाद रायपुर पुलिस उन्हें मदनमहल थाना लेकर पहुंची जहां महिला ने हंगामा मचाते हुए ससुराल जाने से इनकार कर दिया।
थाना प्रभारी मदनमहल संदीप अयाची ने बताया कि 36 वर्षीय महिला लगभग एक माह पूर्व बेटी सहित घर से गायब हुई थी। रायपुर में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि महिला अपने ममेरे भाई व बेटी के साथ मदनमहल क्षेत्र स्थित एक होटल में है। महिला के पति व अन्य परिजन को साथ लेकर पुलिस तलाश करते हुए जबलपुर पहुंची और होटल में दबिश दी।
होटल में पाए जाने के बाद महिला हंगामा करने लगी जिसे थाने लाया गया। महिला ने कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती जिससे उसके भाई के साथ भेज दिया गया। रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।