HARDA में ऑनर किलिंग, पिता ने बेटी को घर में आंगन में मार डाला | MP NEWS

हरदा। करताना चौकी क्षेत्र के ग्राम जलाेदा में एक पिता ने अपनी बेटी को बताए बगैर लालमाटी गांव में शनिवार शाम फलदान कर उसका वैवाहिक संबंध तय कर दिया था। सुबह बेटी को जब पता चला तो उसने इनकार करते हुए अपनी पसंद बताई। इससे नाराज पिता ने उसे एक थप्पड़ मारा। तेज आवाज में बहस सुनकर पीछे से छोटी बहन सुखिया आई और बीच बचाव किया। इस दौरान रीना बाहर आ गई। पिता ने पास में रखी दराती फेंक कर मारी। जो उसकी पीठ में लगी। इससे वह गिर गई। गुस्साए पिता ने उसी दराती से गर्दन व पीठ पर फिर 3-3 वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।

दशरथ काजवे (45) जलोदा में परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी करता है। उसकी पत्नी व 4 बच्चे हैं। इनमें 3 बेटियां हैं। एक बेटा है। बड़ी बेटी का ब्याह हो चुका है। शनिवार को उसने अपनी दूसरी बेटी रीना (19) का विवाह संबंध लालमाटी में तय कर दिया लेकिन इसकी जानकारी रीना को नहीं दी। रविवार सुबह करीब 10 बजे रीना ने इस रिश्ते से इनकार करते हुए कहा कि वह किसी और को पसंद करती है। इससे उसके पिता बिफर गए। उन्होंने उसे पकड़कर डांटते हुए एक तमाचा मार दिया। दोनों के बीच चल रही बहस सुनकर 15 वर्षीय बेटी ने आकर पिता को मारने से रोकने का प्रयास किया। इस बीच रीना पिता से छूटकर बाहर दौड़ी। दशरथ भी सामने पड़ी दरांती उठाकर उसके पीछे तेजी से लपका। सीसी रोड चौक पर दरांती फेंककर मारी।

घटना के चश्मदीद कोटवार काका ने दी पुलिस को सूचना
गांव में ही दशरथ का छोटा भाई पूनमचंद रहता है। वह कोटवार है, उसने ही सबसे पहले अपने बड़े भाई को दरांती से बेटी को मारते हुए देखा। वह दूर से घटना स्थल तक पहुंचा, तब तक रीना दम तोड़ चुकी थी। फिर उसने पुलिस व डायल 100 को सूचना दी। घटना के समय रीना की मां बकरियां चराने गई थी। उस वक्त केवल छोटी बेटी (15) व छोटा बेटा (12)ही घर में थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!