पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी घर जा पहुंचा, फिर गिरफ्तार | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। किशोरी से छेड़छाड़ का आरोपी मेडिकल कराते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया। बंदी के भागने का पता चलते ही हडक़ंप मच गया और थाना प्रभारी सहित थाने का बल आरोपी की तलाश में जुट गया। करीब दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र की है। आरोपी के फरार होने के बाद पकड़े जाने पर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। 

ग्वालियर थाना पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा। पकड़े जाने पर थाना प्रभारी ने आरक्षक मनोज और अरविन्द को आरोपी का मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां पर जब आरक्षक अरविन्द डॉक्टर से बात कर रहा था और मनोज मोबाइल पर बात कर रहा था तो आरोपी वहां से खिसक गया। आरोपी के खिसकने का पता चलते ही दोनों आरक्षक उसकी तलाश में जुटे, लेकिन पूरा अस्पताल छानने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। 

आरोपी के भागने का पता चलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचा और आरोपी के घर सहित रिश्तेदारों के घर दबिश देना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को आरोपी के घर पहुंचने का पता चला और पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!