दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान दिवस के दौरान सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें के आरोप में मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग दमोह के.बी. अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस संबंध में उप- जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने बताया कि निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय दमोह निर्धारित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
7 कर्मचारियों को नोटिस जारी
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत कार्य में लापरवाही बरतनें के आरोप में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने सात कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर उचित माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। नोटिस जारी किये गये है, उनमें बी.एल.ओ. महेश प्रसाद गर्ग मतदान केन्द्र क्रमांक 199 रसोटा, बी.एल.ओ. हीरा सींग राजपूत मतदान केन्द्र क्रमांक 178, बी.एल.ओ. मूरत सींग मतदान केन्द्र क्रमांक 295 रसुईया, बी.एल.ओ. पहाड़ी सींग मतदान केन्द्र क्रमांक 294 पटनाकुम्हारी, बी.
एल.ओ. मलखान सींग मतदान केन्द्र क्रमांक 280 नयागांव, बी.एल.ओ. गुलाब सींग मतदान केन्द्र क्रमांक 272 जमुनियाजेर और सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार राय शासकीय कन्या प्राथामिक शाला जलहरी सभी कर्मचारी को जारी नोटिस में कहा गया है सयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाही की जायेगी।