दमोह। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया के विभिन्न दलों में पीठासीन अधिकारी का दायित्व निर्वहन के दौरान 05 मई को अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने 23 सहायक अध्यापकों, सहायक शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। यह कारण बताओ नोटिस संबंधित विभाग प्रमुख के माध्यम से भेजे गये हैं।
जारी आदेश में उन्होंने संबंधितों से कहा है, यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के नियमों का उल्लंघन तथा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता है,कारण बतायें कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापराही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण क्यों न संबंधितों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) के तहत दण्डित किये जाने हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्तसंबंध में संबंधित को अपना उत्तर 24 घंटे के अंदर उचित माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त होना अनिवार्य है। समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
इन्हें मिले कारण बताओ नोटिस
सहायक अध्यापक हाई स्कूल किन्द्रहो निधि मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला सासा हाईस्कूल बोतराई सहायक अध्यापक दमयंती, प्राथमिक शाला कुचबंदिया टोला सहायक अध्यापक हन्नू प्रसाद अहिरवार, शासकीय माध्यमिक शाला नोहटा सहायक अध्यापक शत्रुघन यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बटियागढ़ सहायक अध्यापक सरिता साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बटियागढ़ सहायक अध्यापक दीपा असाटी, शासकीय प्राथमिक शाला बेलखेड़ा सहायक अध्यापक द्वारका चक्रवती, शासकीय प्राथमिक शाला नरसिंहगढ़ सहायक अध्यापक अनीता व्यास, शासकीय प्राथमिक शाला धमरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाघाट सहायक अध्यापक योगेश सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला छपरी सड़क सहायक अध्यापक अंजना जैन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोठा सहायक अध्यापक कविता देवी राठौर, शासकीय प्राथमिक शाला रमपुरा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारादेही सहायक शिक्षक चंदूलाल वंशवर्ती, शासकीय प्राथमिक शाला बरखेराबेन सहायक शिक्षक परशराम सेन, शासकीय प्राथमिक शाला दतला सहायक शिक्षक सत्यनारायण तिवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धनगौर कला सहायक शिक्षक धनसींग ठाकुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैसाबाद वरिष्ठ अध्यापक मंगलेश पाण्डेय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार जैन, शासकीय आईटीआई तेन्दूखेड़ा ट्रेंनिग आफिसर संतोष कोरी, शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह प्राचार्य रामसींग राजपूत, शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव अध्यापक रीला श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास दमोह सहायक ग्रेड-03 गोपाल सींग गौड़, जनपद पंचायत हटा सहायक ग्रेड-02 सुभाष पण्डया और सहायक संचालक उद्यान दमोह के सहायक उद्यान निरीक्षक रमेश कुमार अहिरवार को अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।