खरगौन। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय महाविद्यालय खरगोन से 6 विधानसभाओं की सामग्री वितरित की गई। इस दौरान महेश्वर विधानसभा 183 के मतदान केंद्र क्रमांक 23 के मतदान अधिकारी महेश चौहान शराब पीकर सामग्री प्राप्त करने पहुंचा था।
इतना ही नहीं दल क्रमांक 516 के और संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा बार-बार फोन करने के बावजूद भी वे उपस्थित नहीं हुए, जिस पर उन्होंने लिखित में इस बात की शिकायत भी की। इस कृत्य पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) (दो) 3-क (ग) 23(ख) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 32.4 के विपरित होकर कार्य करते पाए गए।
इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड ने शासकीय उमावि तलकपुरा सेगांव के अध्यापक महेश चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें निर्वाह भत्ता देय होगा और इनका उपखंड कार्यालय महेश्वर नियत किया गया है।