भ्रष्टाचार: 2 CEO जनपद के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव, सचिव-सरपंचों को नोटिस | DHAR MP NEWS

धार। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा श्री बी.एस मुवेल (BS MUVEL CEO JANPAND PANCHAYAT NALCHHA) तथा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर श्री के. के उइके (KK UIKE CEO JANPAND PANCHAYAT SARDARPUR) के द्वारा वित्तीय अनियमितता किये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजे है। 

वित्तीय अनियमितता करने पर सचिव-सरपंचों को शोकाज नोटिस जारी 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत हातोद के सचिव श्री बहादुरसिंह भुरिया, सरपंच श्रीमती प्रेमबाई भेरूसिंह गणावा, ग्राम पंचायत लाबरिया के सचिव श्री हिरालाल चारेल, सरपंच श्री नंदराम पिता भागीरथ, ग्राम पंचायत अमझेरा के सचिव श्री रधुनाथ चौहान, सरपंच श्री पप्पु अजनारे, जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत धारसीखेडा के सचिव श्री भारत सिंह सोलंकी, जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत काकलपुर के निलंबित सचिव श्री हरेसिंह कटारे तथा सरपंच श्रीमती शेतुलीबाई गुलाब को वित्तीय अनियमितता करने पर शोकाज नोटिस जारी किये है। इन सभी सरपंच-सचिवो को शीघ्र जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

पूर्व सरपंच गोपाल सकरू से वसूली के आदेश

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत कंजरोटा के तत्कालीन सरपंच श्री गोपाल सकरू को वसूली योग्य राशि 1 लाख 35 हजार रूपये तत्काल जमा करा कर 14 जून को समक्ष में उपस्थित होकर जावब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है अन्यथा न्यायालयीन आदेश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!