UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2018 TOPPERS LIST | यूपीएससी परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट: टॉप 10 एवं टॉप 25

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। टॉप 10 की लिस्ट भी आ गई है। यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है. इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी।

UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2018 TOPPERS (TOP 10) LIST 

1. कनिष्क कटारिया
2. अक्षत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रवण कुमात
5. सृष्टि जयंत देशमुख
6. शुभम गुप्ता
7. कर्नाटी वरूणरेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

टॉप 25 में 15 पुरुष, 10 महिलाएं

इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, पांचवी रैंक हासिल करने वाले श्रुति जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिली है। कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बांबे से बीटेक किया है। इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष प्रत्याशियों और 10 महिला प्रत्याशियों का नाम शामिल है।


CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2018 TOPPERS (TOP 25) LIST

KANISHAK KATARIA 
AKSHAT JAIN
JUNAID AHMAD
SHREYANS KUMAT
SRUSHTI JAYANT DESHMUKH
SHUBHAM GUPTA
KARNATI VARUNREDDY
VAISHALI SINGH
GUNJAN DWIVEDI 
TANMAY VASHISTHA SHARMA 
PUJYA PRIYADARSHNI
NAMRATA JAIN
VARNIT NEGI
ANKITA CHOUDHARY
ATIRAG CHAPLOT
DHODMISE TRUPTI ANKUSH
RAHUL SHARANAPPA SANKANUR
RISHITA GUPTA
HARPREET SINGH
CHITRA MISHRA
RAHUL JAIN
DEEKSHA JAIN
RISHAB C A 
ANURAJ JAIN

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !