वो ठीक ठीक माल नही बा: कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने भाजपा की महिला प्रत्याशी के लिए कहा | SIDHI MP NEWS

सीधी। सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने भाजपा की महिला प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलते हए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी को आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी राति पाठक ने कहा कि  महिलाओं के प्रति उनके विचार उनमें कैसे संस्कार हैं इसका उदाहरण हैं। 

दरअसल 22 अप्रैल को सीधी लोकसभा क्षेत्र के सिंगरौली जिले के बेडोर गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने वर्तमान सांसद रीती पाठक पर विकास ना करने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सांसद जब से बनी है तब से गांव में नहीं आई है और न ही इस क्षेत्र का विकास हुआ है। 2014 में मोदी लहर थी और मोदी ने सबको 15-15 लाख देने का वादा किया। तो लोग बहकावे में आ गए और रीती पाठक भूल से सांसद बन गई। "वो ठीक (आपत्तिजनक शब्द) नहीं बा"। इसलिए आप लोग इस बार भूल न करें और कांग्रेस को वोट दे।

उनको तो आजमा चुकेन, वो ठीक ठीक माल नही बा। वीडियो सामने आने के बाद रीति पाठक ने कहा कि अजय सिंह को अपने घर से ही संस्कार नहीं मिले हैं। वे मां. बहन, बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !