भाजपा के पूर्व सांसद ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान | MP NEWS

Bhopal Samachar
सीधी। 17वीं लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही भारतीय जनता पार्टी में शुरू हुए मतभेदों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ जहां सांसद और संगठन के बीच तकरार चल रही थी वहीं टिकट घोषित होते ही पार्टी छोड़ने वालों का क्रम भी जारी हो गया जो नामांकन दाखिल होने के अंतिम दिन तक चलता रहा है भारतीय जनता पार्टी को सीधी सरसजी क्षेत्र में उस समय तगड़ा झटका और लगा जब वर्ष उन्नीस सौ 89 में सावन हुए चुरहट विधानसभा के पूर्व विधायक और सीधी संसदीय क्षेत्र के पंद्रहवीं लोकसभा के सांसद गोविंद मिश्र पार्टी में चल रहे अंतर्द्वंद और वरिष्ठों का किए जा रहे अपमान को देखते हुए पूर्व सांसद श्री मिश्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। 

उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को भोपाल में अपने त्यागपत्र देने के बाद सीधी आज पहुंचकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है दोपहर 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे भाजपा छोड़ने की जानकारी देने के साथ साथ किस दल ने शामिल होंगे इसकी घोषणा भी करेंगे अभी अभी जनमंच न्यूज़ दबंग दुनिया त्वरित न्यूज़ सीधी को फोन करके इस बात की जानकारी देखें वह भाजपा में बीते 5 सालों से घुटन महसूस कर रहे थे। यहां बता दें कि गोविंद मिश्र 19 सौ 80 से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के विरुद्ध लगातार चुनाव लड़ते रहे उनके पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए वर्ष 1989 के तत्कालीन अध्यक्ष वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जहां उन्हें सदस्यता दिलाई थी वहीं चुरहट में हुए वर्ष 1991 के उपचुनाव में उन्हें भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया था इस चुनाव में उन्हें हार का सामना तो करना पड़ा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जप्त हो रही जमानत कोवे बचाने में कामयाब हुए थे उनके इस कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गी सुंदरलाल पटवा ने ऊर्जा विकास निगम का अध्यक्ष घोषित किया था। 

श्री मिश्र ने वर्ष 1993 में चुरहट के हुए चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार चिंतामणि तिवारी को पट खानी देखकर विधायक निर्वाचित हुए थे 2009 में उन्हें सीधी संसदीय क्षेत्र 11 के भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था जहां उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री इ इंद्रजीत कुमार पटेल को हराकर संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व किया था वर्ष 2000 14 के हमें 16 की लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री से हुई अनबन के कारण उनकी टिकट काट कर जिला पंचायत के अध्यक्ष रीती पाठक को उम्मीदवार बना दिया था तब से लेकर श्री मिश्र पार्टी से रुस्त चल रहे थे लेकिन उन्होंने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए चुरहट विधानसभा के चुनाव में उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार सतेंद्र तिवारी को निर्वाचित कराने में अहम भूमिका अदा किया था इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया जिसे देखते हुए पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने 9 अप्रैल को भोपाल में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आज सीधी पहुंच गए हैं जहां वे पार्टी छोड़ने और संभवत कांग्रेस पार्टी के सदस्यता लेने की घोषणा कर सकते हैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की पुष्टि तो दोपहर 3:00 बजे के बाद की जा सकती है अभी वे भाजपा की सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!