लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची | CONGRESS STAR CAMPAIGNER FOR LOKSABHA ELECTION IN MP

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं। लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस की पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, आचार्य प्रमोद कृष्णम, गोविंदा, नगमा, मोरारजी, नदीम जावेद, नानाभाऊ पटोले, नितिन रावत, अरविंद नेताम, कांतिलाल भूरिया, विवेक तंखा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, राजमणि पटेल, हार्दिक पटेल, नामदेव दास त्यागी, सुनील जोगी, बिसाहू लाल सिंह, 

कमलेश्वर पटेल ,ओमकार सिंह मरकाम, प्रदीप जायसवाल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, कौशल्या गोटिया, दीपक सक्सेना, साधना भारती का नाम शामिल है। फिल्म अभिनेता और पूर्व कांग्रेस सांसद गोविंदा ने पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रालय पहुंचकर मुलाकात की थी, हालांकि इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान गोविंदा ने इसे सौहार्द मुलाकात बताया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!