आईसीआईसीआई बैंक से कार्डलेस कैश विदड्रॉल कैसे करें | CARDLESS CASH WITHDRAWAL ICICI BANK HINDI

Bhopal Samachar
क्या आप जानते हैं ICICI BANK से आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल कर सकते हैं। आप खुद भी पैसा निकाल सकते हैं या फिर किसी दूसरे ऐसे व्यक्ति को को ट्रांसफर भी कर सकते हैं। जिसके पास बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड नहीं है। यह सुविधा उस समय बहुत उपयोगी और फायदेमंद होती है जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। इसके लिए बैंक 25 रुपए शुल्क लेता है। 

ICICI BANK से CASH PAYMENT पेमेंट कैसे करें

  • सबसे पहले आपको नेटबैंकिंग पोर्टल लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें कार्डलेस कैश विदड्रॉल प्रक्रिया शुरू करनी होगी। 
  • लॉगइन करने के बाद आप बचत खाते में जाएं और उस व्यक्ति का नाम और उसका मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल सेवा के जरिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। 
  • नाम और नंबर डालते ही आपको फंड ट्रांसफर टैब पर क्लिक करना होगा। 
  • कार्डलेस कैश विदड्रॉल विकल्प के तहत बेनिफिशियरी के नाम का चयन करना होगा। 
  • इसके बाद जब आप ट्रांसफर की जाने वाली राशि डालेंगे, तो सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेशन के बाद वो राशि आपके खाते से कट जाएगी। 


ICICI BANK से CASH FUND TRANSFER कैसे करें

  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एसएमएस के जरिये चार अंकों का एक यूनिक कोड आएगा। 
  • जिसको आपको फंड ट्रांसफर करना है, उसके मोबाइल पर छह अंकों का एक यूनिक कोड आएगा। 
  • आपको चार अंकों का यह कोड बेनिफिशयरी को बताना होगा। 
  • इस सबके बाद, बेनिफिशियरी को एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, चार और छह अंकों का कोड और कुल राशि डालनी होगी। 
  • बस उसका इतना करते ही एटीएम से उसे वो रकम मिल जाएगी जो आपने उसके लिए भेजी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!