दिग्विजय सिंह की सभा में मेरे साथ अभद्रता नहीं हुई: अमित माली | BHOPAL NEWS

भोपाल। लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की सभा में 15 लाख वाले सवाल पर हाथ उठाकर मंच तक पहुंचे युवक अमित माली ने बताया कि उन्होंने माइक पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की बात की और फिर उसे नीचे उतार दिया गया। उसके साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। 

न्यूज ऐजेंसी ANI से बातचीत करते हुए Amit Mali ने कहा He (Digvijaya Singh) had asked who all got 15 lakhs in their accounts, so I raised my hand, then I went to the stage and told him about the surgical strikes, he made me step down from the stage. Nobody misbehaved with me afterwards.

सोशल मीडिया पर मारपीट की खबर, शिवराज सिंह ने आपत्ति उठाई थी

बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद खबर देश भर की सुर्खियों में आई। इसके तत्काल बाद कुछ लोगों ने आधिकारिक न्यूज सोर्स को लिंक किए बिना सोशल मीडिया पर यह बताया कि युवक के साथ कांग्रेसियों ने मारपीट की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी आपत्ति उठाई थी। 

साध्वी प्रज्ञा सिंह की रैली में NCP कार्यकर्ता को पीटा गया

लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह के समर्थकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को जमकर पीटा। यह घटना एसडीएम कार्यालय में हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता यहां काले झंडे दिखाने आया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!