WORLD CUP-2019 : भारत खेलेगा सेमीफाइनल, चमिंडा वास ने की भविष्यवाणी | SPORTS NEWS

नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास (Sri Lanka's fast bowler Chaminda Vaas) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है. 45 साल के वास ने कहा कि भारतीय टीम (Indian team) संतुलित और लय में है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं है, लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन पर टीम का प्रदर्शन निर्भर रहेगा. 

वास ने कहा, ‘पिछले दो-तीन वर्षों से भारतीय टीम का दबदबा है. उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं. वे शानदार प्रदर्शन करेंगे. मेरी भविष्यवाणी है कि भारतीय टीम निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचेगी.'

स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए पहुंचे वास से जब श्रीलंका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से श्रीलंका ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन अगर आप टीम संयोजन को देखेंगे तो यह खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा. इसमें कोई शक नहीं कि मलिंगा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है. हमारी टीम उनकी गेंदबाजी पर निर्भर रहेगी.’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!