मप्र के 21 जिलों में तापमान 40 के पार, लू चल रही है | MP WEATHER REPORT and FORECAST

भोपाल। प्रदेश में वर्तमान में किसी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से मौसम पूरी तरह शुष्क है। जिसके चलते सूबे में गर्मी के तेवर एक बार फिर तीखे होना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खरगोन में 45 डिग्री से. दर्ज किया गया।

धार में 44 और दमोह, नौगांव, होशंगाबाद, खजुराहो, श्योपुरकला में 43 डिग्री से. तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आसमान साफ होने के कारण धूप में तल्खी बढ़ गई है। साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों के कारण दिन का तापमान बढ़ने लगा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 21 स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 से 45 डिग्री से. के बीच दर्ज किया गया।

सरवटे के मुताबिक अभी गर्मी के तेवर और तीखे होने की संभावना है। राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री से. रिकॉर्ड हुआ,जो सामान्य से 2 डिग्री से. अधिक रहा। 
मंगलवार को चार महानगरों का तापमान
भोपाल 40.823.6
इंदौर 40.421.9
जबलपुर 41.022.8
ग्वालियर 42.222.6
नोट:-तापमान डिग्रीसे. में

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!