भाजपा के बागी सांसद बोध सिंह प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित | BALAGHAT MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने बालाघाट के सांसद बोध सिंह भगत (Bodhsingh Bhagat) को पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि बोध सिंह भगत को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया इसलिए वो बालाघाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। 

शिवराज सिंह ने मनाया था फिर भी नहीं माने

बोध सिंह भगत ने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया था। पूर्व सीएम शिवराज ने बोधसिंह से एक दिन पहले फोन पर बात की मगर बात नहीं बनी शिवराज ने बोध सिंह को बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन को समर्थन देने के लिए कहा था लेकिन बोधसिंह ने कहा कि चाहे तो ढाल सिंह बिसेन नाम वापस ले और उन्हें समर्थन दे वो नाम वापस नहीं लेंगे। 

मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था: बोध सिंह

बोध सिंह भगत ने ट्वीटर पर अपने मन की बात लिखी है। उन्होंने लिखा: मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था। इसके अलावा उन्होंने लिखा: 
बच सको तो बच कर,कर दो अब शंखनाद।
वरना तुमको मिटाने ,आ रहा है वंशवाद।।
समझिये, सबको लड़ने पड़े हैं, अपने अपने युद्ध।
चाहे प्रभु राम हों या फिर गौतम बुद्ध।।
जयहिंद, वन्देमातरम्, भारत माता की जय।।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!