अजय देवगन ( AJAY DEVGAN) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming film) 'दे दे प्यार दे' विवादों में घिरती दिख रही है। ट्रेलर सामने आने के बाद ही फिल्म पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। पहले तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अजय देेवगन पर निशाना साधा था, अब राइटर विनता नंदा (Vinita Nanda) का बयान आया है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में आलोकनाथ (Aaloknath) को दिखाया गया है जिसमें वो अजय देवगन के पिता बने हैं। मीटू मूवमेंट के तहत कई महिलाओं ने आलोकनाथ पर आरोप लगाए थे। आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाने वालीं विनता नंदा ने अब अजय देवगन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि 'अजय देवगन से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि वो स्टैंड लेने की स्थिति में हैं। केवल पैसा कमाना ही उनका लक्ष्य है। जब बात बॉक्स ऑफिस की आती है तो कोई किसी धर्म को नहीं मानता है।'
विनता ने आगे कहा कि, 'अब दर्शकों पर निर्भर है कि वो फिल्म को रिजेक्ट करें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो यह दर्शाता है कि समाज कितना क्रूर है। मुझे दर्शकों पर पूरा भरोसा है कि उन लोगों की नींद खराब कर देंगे जो कोई भी स्टैंड नहीं ले रहे।'इससे पहले तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सिनेमा जगत झूठे, दिखावा करने वालों और पाखंडियों से भरी है। आलोकनाथ पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके सीन को दोबारा फिल्माया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फिल्म के मेकर्स ने एक रेपिस्ट को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा। दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं। अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे।'
बता दें कि पिछले साल आलोकनाथ पर मीटू के तहत आरोप लगाया गया था। प्रोड्यूसर विनता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामला करीब 20 साल पुराना था। इसके बाद इंडस्ट्री की कई और एक्ट्रेस ने आलोकनाथ पर शराब पीकर छेड़खानी करने की बात कही थी।