5.50 रुपये का शेयर आज 1130 में, 15 साल में 205 गुना मुनाफा | SHARE MARKET NEWS

BANK FD या दूसरी तमाम बचत योजनाएं (SAVING SCHEME) आपके पैसे (INVESTMENT MONEY) को 15 साल में कितना बढ़ा सकतीं हैं। यदि आपने 5.50 रुपये निवेश किए तो 15 साल बाद ये कितने हो जाएंगे, 15, 25 या ज्यादा से ज्यादा 30 रुपये, लेकिन एक शेयर (SHARE) ऐसा है जिसने 5.50 रुपये को 15 साल में 1130 कर दिया। जी हां, इस शेयर का दाम 1130 रुपए चल रहा है। 

शेयर मार्केट (STOCK MARKET) की भाषा में बोले तो इस शेयर ने 20459 फीसदी रिटर्न (20459% RETURN) दिया है। शेयर बाजार में टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले 15 साल में करीब 205 गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 5.50 रुपये से बढ़कर 1130.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया। अब यह शेयर सारी दुनिया की नजर में आ गया है। ब्रोकरेज हाउस ​को पूरा यकीन है कि अभी यह शेयर थोड़ा और ऊपर जाएगा। वो इसमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं। 

राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर

टाइटन कंपनी का शेयर भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पसंदीदा शेयरों में शामिल है। पिछले महीने पहली बार टाइटन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। पिछले कुछ समय से कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और इस साल जनवरी से अब तक कंपनी के शेयर भाव करीब 20 फीसदी तक बढ़े हैं। ब्रोकर्स को उम्मीद है कि अभी ये 10 प्रतिशत के आसपास मुनाफा देंगे। 

मोस्ट कांसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर

पिछले साल मोतीलाल ओसवाल के वेल्थ क्रिएशन स्टडी में टाइटन कंपनी को मोस्ट कांसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर के तौर पर रखा गया। स्टडी के मुताबिक आभूषण बनाने वाली कंपनी टाइटन कंपनी पिछले पांच साल से लगातार सबसे बेहतर प्रदर्शन करती रही है। 2008-2018 के बीच टाइटन कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) 33 फीसदी रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!