RAJASTHAN SSC EXAM DATE ANNOUNCED | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा तिथियां

Bhopal Samachar
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां घोषित कर दी। फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य की परीक्षाएं 23 से 26 मार्च तक होगी। फिटर की परीक्षा 23 मार्च, इलेक्ट्रिशियन की 24, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 24 मार्च, आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) की 25 मार्च और वेल्डर की 26 मार्च को परीक्षा होगी। ई- प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बारे में 
भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के प्रावधान द्वारा अनंतिम रूप से प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लेकर, राज्य सरकार ने राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की स्थापना अधिसूचना क्रमांक F.8 (7) DOP / A-II / 2008 दिनांक 29.01.2014 द्वारा की है।बोर्ड की भूमिका मूल रूप से ग्रेड वेतन 3600 / - रुपये और 3600 / - से कम के पदों के संबंध में सीधी भर्ती के द्वारा उम्मीदवारों की सिफारिशें करने की है। बोर्ड को प्रासंगिक भर्ती नियमों के अनुसार लिखित परीक्षा, पेशेवर परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करके सक्षम, सुयोग्य, उच्च कुशल व्यक्तियों की भर्ती करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

शिकायत की स्थिति में कहां संपर्क करें

पत्र व्यवहार का पता: 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट प्रेमिसेस
दुर्गापुरा, जयपुर - 302018.
राजस्थान, इंडिया
ईमेल: secyrsmssb@rajasthan.gov.in
फ़ोन: +91-141-2722520 (पूछताछ)
नोडल अधिकारी : श्री संजय कुमार माथुर , एसीपी (उप-निदेशक)
टेलीफ़ोन नंबर. : 0141-2722520
ई-मेल : itcell.rsmssb@rajasthan.gov.in

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!