PUBG की धुन में पानी की जगह एसिड पी गया, मरते मरते बचा | CHHINDWARA MP NEWS

छिंदवाड़ा। मोबाइल गेम (MOBILE GAME) अब मनोरंजन से ज्यादा नशा (ADDICTION) बन गए हैं। लोग कुछ भी कर रहे हैं। इंदौर में एक लड़का मोबाइल पर गेम खेलता रहा, दूसरे कमरे में उसकी मां ने फांसी लगा ली। यहां एक युवक PUBG की धुन में इतना मगन था कि प्यास लगी तो पानी की जगह एसिड पी गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। 

यहां जिस युवक ने एसिड पिया है वो पबजी गेम में इतना डूब गया था कि उसे प्यास लगने पर पता ही नहीं रहा कि वो पानी पी रहा है या एसिड। जानकारी के मुताबिक उसे गेम खेलने के दौरान जब प्यास लगी, तो उसने बिना देखे ही पास रखी बोतल से एसिड को पानी समझ के पी लिया। पीते समय भी उसे पानी और एसिड के स्वाद में अंतर समझ नहीं आया। 

पता तो तब चला जब युवक के पेट में तेज जलन होने लगी, तब जाकर उसे पता चला कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक एसिड की वजह से युवक के पेट की आंतें चिपक गई थी, जिससे उसका खाना पीना बंद हो गया था। इस वजह से युवक का ऑपरेशन करना पड़ा, अब युवक की हालत ठीक है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !