युवा उद्यमियों के लिए राहुल गांधी का FREE FOR BUSINESS PLAN

नई दिल्ली। गरीबों के लिए NYAY यानी न्यूनतम आय गारंटी योजना के बाद अब युवा उद्यमियों के लिए राहुल गांधी ने FREE FOR BUSINESS PLAN की घोषणा कर दी है। इसके तहत यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो युवा उद्यमियों को शुरूआत के 3 साल किसी भी प्रकार की सरकारी अनुमति नहीं लेनी होगी। यानी वो 3 साल तक बिना सरकारी झंझट के अपना कारोबार खड़ा कर सकते हैं। बता दें कि सरकारी अनुमतियां युवा उद्यमियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होतीं हैं। करोड़ों स्टार्टअप तो केवल इसीलिए शुरू नहीं होते, क्योंकि उनकी सरकारी अनुमति की प्रक्रिया काफी जटिल और खर्चीली होती है। 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार केंद्र में आती है तो 2019 के बाद युवा उद्यमियों को बिजनस शुरू करने के पहले 3 साल व्यापार करने के लिए सरकार से किसी भी तरह की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। राहुल ने कहा कि व्यापार शुरू करने के 3 साल तक युवा उद्यमियों को सरकार से किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी। 

जयपुर में कांग्रेस की एक सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी युवा उद्यमियों को व्यापार के लिए पूरी छूट देगी। इसके तहत अगले तीन साल तक आपको सरकार से किसी भी तरह की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी और अगर आप चाहें तो तीन साल की मियाद पूरी होने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी को 2019 के चुनाव में जीत मिलती है तो देश के 20 करोड़ गरीब परिवारों को सरकार मिनिमम आय की गारंटी देगी। 

'इतिहास गवाह है, नफरत करने वाला हारता है' 

मंगलवार को जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित इस सभा के दौरान उन्होंने कहा,'भारत का इतिहास इस बात का गवाह है कि यहां नफरत करने वाला हमेशा हारता है और जो प्यार करता है वह जीत जाता है। अपने भाषण के शुरुआत में पंडाल के कोने में कुछ शोर होने पर उन्होंने कहा,'हमारे यहां हाफ पैंट पहनकर, हाथ में लाठी लेकर नफरत फैलाकर काम नहीं किया जाता है। हमारे यहां प्यार से काम किया जाता है। कभी कभी भाषण के बीच कोई बोल दे तो कोई फर्क नही पड़ता।’ गांधी ने आगे कहा,'हमारे कार्यकर्ताओं में और उनमें फर्क है। हमारे नेताओं और उनमें फर्क है। वे हमारे लोगों से नफरत करते हैं। वे कांग्रेस पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके कार्यकर्ताओं से प्यार करते हैं।' 

हमारे बीच सिर्फ विचारधाराओं की लड़ाई है: राहुल 

राहुल ने अपने संबोधन में बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा,'हमारे बीच विचारधाराओं की लड़ाई है। यह लड़ाई हम प्यार से लड़ेंगे और उनको इसमें हराएंगे।' वहीं 2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा,'यह ठीक है कि 2014 में एक बार तुक्का लग गया था, लेकिन हिंदुस्तान का इतिहास है कि इस देश में जो नफरत करता है वह हारता है और जो प्यार करता है वही जीतता है।’ 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !