FENG SHUI से जुड़े 5 उपाय परिश्रम को सफल बनाने में होंगे सहायक | VASTU SHASTRA

NEWS ROOM
NEW DELHI: यूं तो लाइफ में कुछ भी बड़ा हासिल करने के लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति मनचाही सफलता हासिल नहीं कर पाता है. ऐसे में  फेंगशुई से जुड़े ये 5 उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं, वो खास उपाय जिन्हें करने से व्यक्ति को मान-सम्मान के साथ पैसा भी मिलता है.  

लाल बल्ब / RED BULB 


सबसे पहले घर की दक्षिण दिशा में रोजाना शाम को लाल रोशनी देने वाला एक बल्ब जलाएं. याद रखें अगर यह बल्ब लकड़ी के टेबल लैंप में लगा हो तो यह उत्तम माना जाता है. फेंगशुई का यह उपाय प्रसिद्धि प्राप्त करने में मदद करता है.

क्रिस्टल ग्लोब / CRYSTAL GLOBE


व्यापार में लाभ और ख्याति पाने के लिए अपेन कार्यालय की मेज के दक्षिणी भाग में एक क्रिस्टल ग्लोब रखें.

ड्रैगन की मूर्ति / DRAGON STATUE 


अपने ऑफिस की टेबल पर ड्रैगन की ऐसी मूर्ति रखें जिसकी कमर पर कछुआ बैठा हुआ हो. ऐसा करने से आपको कार्यस्थल पर लोगों से मददमिलने के अलावा विरोधियों पर विजय भी प्राप्त होगी.

जल स्त्रोत / Water source


दक्षिण दिशा में जल स्रोत्र, जल या इससे सम्बंधित कोई भी चित्र नहीं होना चाहिए. ये सभी चीजें आपकी ख्याति में बाधा डालने का काम करती हैं.

विंड चाइम / WIND CHIME 


अपने घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में 9 रॉड वाली लकड़ी से बनी विंड चाइम लटकाने से शुभ परिणाम मिलते हैं.

NOTE -इन उपायों को करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!