भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP EDUCATION BOARD) द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी परीक्षा 2019 व मूल्यांकन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिक्षकों (EMPLOYEE and TEACHERS) को लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी (ELECTION DUTY) से मुक्त रखने के संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा निर्देश (GUIDELINE) जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यावसायिक तथा शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा प्रथम तथा द्वितीय वर्ष परीक्षाएं क्रमशः 1 मार्च से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होगी। मंडल परीक्षाओं में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिनकी लगभग एक करोड़ 25 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जिलों की समन्वयक संस्था, मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल के विषय से संबंधित शिक्षकों के माध्यम से 20 मार्च से 5 मई तक पूर्ण कराया जाना है, ताकि निर्धारित समय पर नतीजे घोषित किए जा सकें।