MP NEWS: 2 माह 13 दिन में 332 हत्याएं, 6320 महिलाओं पर अत्याचार

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 73 दिनों में 332 हत्याएं हुईं, वहीं इसी अवधि में 6310 महिलाएं अत्याचार की शिकार बनी हैं। यह जानकारी राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ( Bala Bachchan ) ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ( Gopal Bhargava ) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित तौर पर दी। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने विधानसभा सत्र के पहले दिन गृहमंत्री बाला बच्चन से पूछा था कि राज्य में 11 नवंबर से 22 जनवरी की अवधि में अर्थात 73 दिनों में राज्य में कितनी हत्याएं, चोरी, डकैती व महिला अत्याचार की घटनाएं हुई और मामले दर्ज हुए हैं। राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भार्गव के सवाल में लिखित तौर पर बताया है कि राज्य में 11 नवंबर से 22 जनवरी के बीच हत्या की 332, महिला अत्याचार के 6310 मामले दर्ज किए गए हैं। 

राज्य में 11 नवंबर से 11 दिसंबर अर्थात 31 दिन (कार्यकारी शिवराज सरकार) तक चुनाव अवधि रही, वहीं 12 दिसंबर से 22 जनवरी तक का काल अर्थात 42 दिन राज्य में कमलनाथ सरकार का है। अगर इसे देखा जाए तो प्रतिदिन चार से ज्यादा हत्याएं और 86 महिलाओं पर अत्याचार का औसत आता है। राज्य में 11 नवंबर से 22 जनवरी तक हुए अपराधों को जोड़ा जाए तो एक बात साफ हो जाती है कि इस अवधि में 12325 मामले दर्ज किए गए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!