नरसिंहपुर। गाडरवारा में स्थित एनटीपीसी प्लांट में सोमवार को हुई एक मजदूर की मौत के मामले में मंगलवार को सुबह से प्लांट में विभिन्न कम्पनियों में काम करने वाले मजदूरों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर हंगामा किया। कामकाज बंद करके मजदूर प्लांट के गेट पर पहुंचे ओर नारेबाजी करते हुए धरने में बैठ गए। वह मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा एवं अन्य मजदूरों के लिए सुरक्षा की मांग की।
मजदूर कहते रहे हैं कि प्लांट में मजदूरों की मौत की घटनाएं बढ़ रही है। एनटीपीसी में कार्यरत मजदूर रामप्रवेश (28) निवासी झारखंड की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसमें मौत की वजह प्लांट के किसी वाहन की टक्कर लगना बताया जा रहा है। मृतक ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य कर रहा था।
डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंगलवार को हंगामा होने के बाद फिर कंपनी ने पुलिस फोर्स बुला लिया है। पुलिस मजदूरों को समाझाइश देने के साथ प्रबंधन से बातचीत कर रही है। जिससे धरने को समाप्त कराया जा सके।