शिवराज सरकार के घोटालेबाजों पर कार्रवाई होनी चाहिए: दिग्विजय सिंह | MP NEWS

भोपाल। कमलनाथ सरकार के अघोषित मागदर्शक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कैग रिपोर्ट में हुए 40000 करोड़ के घोटालों पर कहा है कि मप्र सरकार को तत्काल वित्त मंत्री जी की अध्यक्षता में मंत्री मण्डलीय समिति बना कर दोषी लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए।

बता दें कि 2016-17 की कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवराज सिंह सरकार ने सरकारी धन का बेहिसाब खर्चा किया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान 40000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने कैग रिपोर्ट से जुड़ी एक खबर दिग्विजय सिंह तक पहुंचाई थी। इसी खबर पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। 

2016-17 वित्तीय वर्ष में भारी अनियमितताएं हुईं: कैग रिपोर्ट
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में बताया गया कि पेंच परियोजना में 376 करोड़ की अनियमितता की गई। इसके अलावा वाटर टैक्स में 6270 करोड़ का नुकसान, सार्वजनिक उपक्रमों में 1224 करोड़ का नुकसान, छात्रावास संचालन में 147 करोड़ की अनियमितता हुई है। मार्च 2017 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष की कैग रिपोर्ट में कहा गया कि शिवराज सरकार के दौरान 2016-17 के वित्तीय वर्ष में हुई भारी अनियमितताएं हुईं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !