सिंधिया पर तंज कसके राधौगढ़ की छोटी रानी बोलीं: मैं तो हाउसवाइफ हूं | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं राधौगढ़ राज परिवार के राजा साहब दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh King of Raghogarh Royal Family) के छोटे भाई जिन्हे छोटे राजा भी कहते हैं की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह (Rubina Sharma Singh Queen of Raghogarh Royal Family) छोटी रानी साहब ने पहले तो ग्वालियर राज परिवार के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia Maharaja of Gwalior Royal Family) पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा और जब मामला गरमा गया तो सफाई दी है कि मीडिया ने ट्वीट को कुछ ज्यादा ही हाइप दे दी, जबकि वे एक हाउसवाइफ है।

मामला क्या है
शनिवार को सुबह ग्वालियर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कंपू स्थित पुलिस ग्राउंड पर कार्यक्रम हुआ। इसमें महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Chief Guest Imarti Devi) मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्हें वहां मौजूद लोगों को संबोधित करना था। भाषण की शुरुआत में ही वह अटकने लगीं, तो मंच से हंसते हुए कह दिया- आगे 'कलेक्टर साब पढ़ेंगे।' उनकी स्पीच का 27 सेकंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वे बमुश्किल 17 शब्द बोलते नजर आ रही हैं। उसमें भी उन्होंने ज्यादातर शब्द गलत बोले। कलेक्टर को भी कलक्टर बोल गईं। इसके बाद स्पीच का पन्ना छोड़कर हंसते हुए किनारे खड़ी हो गईं। इसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने संदेश को पढ़ा। वीडियो में पीछे से लोगों के हंसने की भी आवाज आती है।

राधौगढ़ की छोटी रानी रुबीना शर्मा सिंह ने क्या तंज कसा
rubina sharma singh ने अपने हेंडल @romeos3rd पर लिखा है कि: Our respected minister struggles to read a few lines of a speech, makes someone else take over! How embarrassing! this is the quality of minister you chose over others like उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हमारे माननीय मंत्री को मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जो किसी और ने पढ़ा है, ये कितना शर्मनाक है मुख्यमंत्री जी। क्या यही आपके द्वारा चुने गए मंत्री की विशेषता है। इस ट्वीट को उन्होंने 3 हेंडल्स पर टैग भी किया। पहला @INCIndia यानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, दूसरा @OfficeOfKNath यानी सीएम कमलनाथ और तीसरा @laxmanragho यानी लक्ष्मण सिंह, उनके पति, दिग्विजय सिंह के छोटे भाई, विधायक एवं राधौगढ़ के छोटे राजा

राधौगढ़ की छोटी रानी रुबीना शर्मा सिंह की सफाई
ट्वीट से माहौल गरमाने के बाद रुबीना ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि मीडिया ने ट्वीट को कुछ ज्यादा ही हाइप दे दी, जबकि वे एक हाउसवाइफ है। हालांकि, ट्विटर हैंडल पति लक्ष्मण सिंह को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किए जाने का दर्द भी साफ झलका। उन्होंने ट्वीट किया, 30 साल से वे राजनीति में हैं। 8 बार चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद इस तरह (उनका इशारा महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी की ओर था) के लोगों को आपके (पति) ऊपर तरजीह देकर मंत्री बनाया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !