इनमें से एक भी PASSWORD आपका है तो कभी भी HACK हो सकता है अकाउंट | TECH NEWS

तकनीकी समाचार। यदि आपके पास कोई भी ऑनलाइन अकाउंट है, चाहे वो ईमेल हो, फेसबुक, पेमेंट वॉलेट या फिर ऑनलाइन बैंक अकाउंट, यदि नीचे दी गई लिस्ट में से एक भी PASSWORD आपका है तो आपका अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है। 

पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी 'स्प्लैश डाटा' ने सोमवार को 25 सबसे खराब पासवर्ड की सूची जारी की। इसे जारी करने के पहले कंपनी ने दुनियाभर में हैक हुए 50 लाख से ज्यादा अकाउंट्स का एनालिसिस किया था। इसमें पाया गया कि दुनिया में 10% लोगों ने इन सबसे खराब पासवर्ड का इस्तेमाल किया। सूची को जारी करने के साथ कंपनी ने सलाह दी कि यूजर अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। ताकि हैकर्स को एक अकाउंट का पासवर्ड मिलने पर भी वो दूसरे अकाउंट को हैक न कर सके। 

ऐसे PASSWORD जो सबसे ज्यादा हैक हुए
1 123456
2 password
3 123456789
4 12345678
5 12345
6 111111
7 1234567
8 sunshine
9 qwerty
10 iloveyou
11 princess
12 admin
13 welcome
14 666666
15 abc123
16 football
17 123123
18 monkey
19 654321
20 !@#$%^&*
21 charlie
22 aa123456
23 donald
24 password1
25 qwerty123

क्या होगा यदि अकाउंट हैक हुए
EMAIL: यदि आपका ईमेल हैक हुआ तो हैकर आतंकवादी गतिविधियों में इसका उपयोग कर सकता है। आपके परिजनों को आपके एक्सीडेंट की सूचना भेजकर आर्थिक मदद मांगने के हजारों मामले सामने आ चुके हैं। 
SOCIAL MEDIA: आपके दोस्तों के बीच आपत्तिजनक सामग्री शेयर की जा सकती है। आपके अकाउंट का देश विरोधी गतिविधियों में उपयोग किया जा सकता है। आपके अकाउंट से दंगे भड़काने वाले पोस्ट किए जा सकते हैं। 
BANK ACCOUNT: यदि बैंक अकाउंट हैक हुआ तो आपका पूरा खाता तो खाली किया ही जा सकत है। आपके खाते से आतंकवादी या प्रतिबंधित संगठनों को चंदा भेजा सकता है। आपके खाते से लोन लिया जा सकता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !