कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस होंगे, जल्लादों की भर्ती होगी: मंत्री पीसी शर्मा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के नवनियुक्त विधि मंत्री पीसी शर्मा का पहला लेकिन बड़ा बयान आया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि भाजपा के 15 साल के शासनकाल में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए राजनैतिक केस वापस लिए जाएंगे। 

नवनियुक्त विधि मंत्री पीसी शर्मा ने रेप में फांसी के कानून पर कहा कि महिला अपराधों पर लगाम लगाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कई कानूनों के संबंध में नई सरकार के रुख के बारे में चर्चा की। पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल्लादों की भर्ती पर जो जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में फांसी की सजा देने के लिए जल्लाद नहीं हैं। दशकों से जल्लादों की भर्ती नहीं हुई है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। पीसी शर्मा को विधि मंत्री बनाया गया है इसके अलावा कमलनाथ ने जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा सहित 10 विभाग अपने पास रखे हैं जबकि गृह विभाग बाला बच्चन को दिया गया। जीतू पटवारी खेल और युवा कल्याण मंत्री होंगें। जयवर्धन को वित्त नहीं मिल सका। उन्हें नगरीय विकास से संतोष करना पड़ा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !