दिसंबर: 22 ट्रेनें रद्द, 06 का रूट बदला | LIST OF CANCELLED and DIVERTED TRAIN DEC 2018

ग्वालियर। उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल पर चौथी रेल लाइन डालने का काम होने के कारण 22 ट्रेनें गुरुवार से लेकर 25 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें रिजर्वेशन निरस्त कराने होंगे। पलवल रेल खंड पर फरीदाबाद- न्यू टाउन स्टेशन के बीच गुरुवार से चौथी रेल लाइन का काम किया जाएगा। 

रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाॅकिंग (सिग्नल, पैनल बोर्ड, ट्रैक कांटे की मशीन आदि) का काम शुरू होने से 22 व 23 दिसंबर को होगा। वहीं कई ट्रेनों के रूट पर बदलाव किया गया है। ग्वालियर से होकर गुजरने वाली सचखंड, नांगलडैम-नांदेड, श्रीधाम समेत कई ट्रेनें 21 से 25 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। केरला, तेलंगाना समेत कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। 

इनके स्टॉपेज का समय बढ़ाया
राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को पलवल स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट (स्टॉपेज का समय बढ़ाया) होगी। 12780 गोवा एक्सप्रेस 22 दिसंबर को फरीदाबाद स्टेशन पर और 12780 गोवा एक्सप्रेस 23 दिसंबर को फरीदाबाद स्टेशन पर रेगुलेट होगी। 

दिसंबर में यह ट्रेन निरस्त रहेंगी 
12715 सचखंड एक्सप्रेस 20, 21 
12716 सचखंड एक्सप्रेस 22, 23 
22416 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम 23 
22415 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली 25 
22458 ऊना हिमाचल-नांदेड़ एक्स. 20 
22457 नांदेड़-ऊना हिमाचल 22 
12192 श्रीधाम एक्सप्रेस 21, 22 
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 22, 23 
19326 अमृतसर-इंदौर 22 
19325 इंदौर-अमृतसर 21 
12716 अमृतसर-नांदेड़ 22 व 23 
12715 नांदेड-अमृतसर 20 व 21 
12191 नई दिल्ली-जबलपुर 22 व 23 
12192 जबलपुर-नई दिल्ली 21 व 22 
14318 देहरादून-इंदाैर 22 

इन ट्रेनों के मार्ग में किया परिवर्तन 
निजामुद्दीन-पलवल पर चौथी लाइन का काम होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। 
22 व 23 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12626 नई दिल्ली व तिरुअनंतपुरम जाने वाली वाली ट्रेन चिपियाना बुजुर्ग, आगरा कैंट से होकर जाएगी।
16032 श्री वैष्णो धाम कटरा से चेन्नई जाने वाली ट्रेन 21 व 22 दिसंबर को रोहतक, अस्थल, बोहर, अलवर, मथुरा होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 11078 जम्मूतवी-पुणे 21 व 22 दिसबर को चिपियाना, खुर्जा, मितावली, आगरा कैंट होकर गुजरेगी।
14624 दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन 22 व 23 दिसंबर को पटेलनगर, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होकर जाएगी।
12484 अमृतसर से कोचुवेली जाने वाली ट्रेन 23 दिसंबर को आदर्शनगर, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, खुतबाव होकर जाएगी।
12617 एर्नाकुलम से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 20 व 21 को आगरा कैंट, एत्मादपुर, मितावली, खुर्जा, चिपियाना बुजुर्ग को जाएगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !