BHOPAL: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ को काले झंडे दिखाए | MP NEWS

भोपाल मध्य से भाजपा उम्मीदवार विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। इन लोगों का आरोप था कि पाल समाज के लोगों ने सुरेंद्रनाथ की शह पर पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है। इसमें भाजपा के एक स्थानीय नेता का हाथ है। सुरेंद्रनाथ ने इन लोगों को समझाइश दी कि चुनाव के बाद वे मामले को सुलझा लेंगे, लेकिन बात नहीं बनी। आखिर उन्हें वहां से रवाना होना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि पहाड़ी के एक हिस्से पर मंदिर के नाम पर कुछ पाल समाज के लोगों ने विशेषकर भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र पाल ने कब्जा कर लिया है, इसको देखते हुए वहां राजपूत समाज के लोगों ने राजा राजपूत के नेतृत्व में काले झंडे दिखाते हुए एवं प्रदर्शन किया। 

लोगों ने सुरेंद्रनाथ सिंह को वहां से लौट जाने के लिए बोला। अंततः पाल समाज का विरोध कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने भाजपाइयों को वहां से खदेड़ दिया। बता दें कि पिछले 2 दिनों में मुरैना, इंदौर एवं शाजपुर में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध के मामले सामने आ चुके हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!