47 सीटें: जहां कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता, कभी भी बदल जाता है मतदाता का मूड | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में 47 सीटें ऐसी हैं जहां मतदाता के मूड का कोई भरोसा नहीं है। वो चुनाव प्रचार में कुछ तय करता है। प्रचार खत्म होने के बाद किसी और को वचन दे देता है। रात को परिवार में बैठकर एक प्रत्याशी की प्रशंसा करता है और सुबह दूसरे प्रत्याशी को वोट दे आता है। यहां मतदान के आखरी मिनट तक प्रत्याशियों की सांसें अटकी रहतीं हैं। 


आइए जानते हैं कौन सी सीटें हैं ये और फिलहाल यहां से कौन विधायक है
1-केवलारी से विधायक रजनीश हरबंस सिंह
2-हरदा से विधायक आरके डोंगे
3-अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह 
4-मंडला से विधायक संजीव छोटे लाल 
5-परसवाड़ा से विधायक मधु भगत 
6-भीकनगांव से विधायक झूमा सोलंकी
7-विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत
8-भगवानपुरा से विधायक विजय सिंह
9-सिरोंज से विधायक गोवर्धन लाल
10-कोतमा से विधायक मनोज कुमार अग्रवाल


11-पांढूर्ना से विधायक जतन उइके
12-गुढ़ से विधायक सुंदर लाल तिवारी
13-जबलपुर से पश्चिम तरुन भानोत
14-इछावर से शैलेंद्र रमेश चंद्र पटेल
15-जतारा से दिनेश कुमार अहिरवार


1-सीहोर से सुदेश राय
1-रैगांव से विधायक उषा चौधरी
2-दिमनी से विधायक बलवीर सिंह डंडौतिया
3-मनगवां से विधायक शीला त्यागी
1-महेश्वर से विधायक राजकुमार मेव
2-मांधाता से विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर
3-कुरवाई से विधायक वीरसिंह पंवार
4-देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम
5-पोहरी से विधायक प्रहलाद भारती


6-अशोक नगर से विधायक गोपीलाल जाटव
7-बड़वारा से विधायक मोती कश्यप
8-ब्यावरा से विधायक नारायण सिंह पवार
9-हटा से विधायक उमादेवी खटीक
10-जौरा से विधायक सुबेदार सिंह
11-सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला
12-सैलाना से विधायक संगीता विजय चारेल
13-शाजापुर से विधायक अरुण भिमावद
14-सोनकच्छ से विधायक राजेंद्र फुलचंद्र वर्मा
15-मलहरा से विधायक रेखा यादव


16-गुन्नौर से विधायक महेंद्र सिंह
17-महगांव से विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी
18-जबलपुर पूर्व से विधायक अंचल सोनकर
19-सरदारपुर से विधायक वेलसिंह भुरिया
20-बरघाट से विधायक कमल मार्सकोले
21-सुरखी से विधायक पारुल साहू 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !