मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सहायक ग्रेड–3 भर्ती घोषित, आवेदन शुरू | MP GOVT JOB

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सहायक ग्रेड–3 के रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की बेवसाइट पर आधिकारिक घोषणा की गई है। आवेदन की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2018 तय की गई है। 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2018 (MP High Court Recruitment 2018)
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में सहायक ग्रेड–3 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि जबलपुर हाई कोर्ट भर्ती 2018 के लिए आवेदन र्सिफ अॉनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी और माध्यम से मप हाई कोर्ट जबलपुर के लिए आवेदन मान्य नहीं माने जाएंगे। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को अॉनलाइन मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा। मप हाई कोर्ट वैकैंसीय की होने वाली मुख्य परीक्षा का पूरा विवरण नीचे किया हुआ है। मप हाई कोर्ट वैकैंसीय से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

महत्तवपूर्ण तारीख
आवेदन शुरु होने की तारीख 13 नवंबर 2018
आवेदन खत्म होने की तारीख 14 दिसंबर 2018
आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2018

कुल रिक्त पद – 49
पद का नाम – सहायक ग्रेड – 3
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हिंदी एंव अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। या फिर उम्मीदवार के पास मध्यप्रदेश फार प्रमोशन अॉफ इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित हिंदी एंव अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा में उत्तीर्ण का स्कोर कार्ड होना चाहिए।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा कोर्स में उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने चाहिए।

आयु सीमा
1 जनवरी 2019 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए।
1 जनवरी 2019 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें
www.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। एमपी आॅनलाइन के कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के निवासी को 1,000/- रुपए। 
मध्यप्रदेश के निवासी, आरक्षित वर्ग, दिव्यांग आवेदकों को 800/- रुपए।
आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए प्रत्येक ट्रांजेक्शन के लिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !