विधायक की धमकी, प्रत्याशी नहीं बदला तो 1000 से ज्यादा इस्तीफे | #पार्टी_गई_तेल_लेने | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के अंदर इन दिनों एतिहासिक बगावत दर्ज की जा रही है। अब तक 25 से ज्यादा विधायक या पूर्व विधायक बागी हो चुके हैं। वो निर्दलीय या किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस लिस्ट में अब बिछिया विधायक पंडित सिंह धुर्वे का नाम भी जुड़ गया है। शिवराज शाह की उम्मीदवारी से नाराज विधायक पंडित सिंह धुर्वे ने बगावत का ऐलान कर दिया है। पार्टी को अल्टीमेटम दिया है कि या तो प्रत्याशी बदले या फिर बिछिया में विद्रोह का सामना करने के लिए तैयार रहे। 

बीते रोज बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में मंडला जिले की बिछिया विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक पंडित सिंह धुर्वे का टिकट काटकर इलाके में पैराशूट यानी शिवराज शाह की लैंडिग कराई गई है। सूची जारी होने के कुछ देर बाद ही विरोध के स्वर भी तेजी से गूंजने लगे हैं। वर्तमान विधायक धुर्वे बागी होकर खुलकर प्रत्याशी बदलने की बात कह रहे हैं। विधायक अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। धुर्वे ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलती है तो सभी कार्यकर्ता इस्तीफा देकर किसी एक को निर्दलीय चुनाव लड़ा सकते हैं।

मंडला में बीजेपी टिकट वितरण की दूसरी सूची जारी होने के बाद बागियों की संख्या में बढोतरी हो रही है। विधायक पंडित सिंह धुर्वे, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विजेंद्र सिंह कोकाड़िया, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती मरावी, जनपद सदस्य नीतू मरकाम, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता बागी हो गए हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !