क्या BHIM APP से मनी ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज कटता है, जवाब यहां पढ़ें

BHIM APP भारत सरकार की अधिकृत आॅनलाइन सेवा है। यह MAKING INDIA CASHLESS को टारगेट करके तैयार की गई है। इसमें किसी भी ट्रांजेक्शन का कोई चार्ज नहीं लगता है। इस एप के जरिए आप एक बार में 10,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। वहीं, 24 घंटे में 20,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए महज एक पिन नंबर की जरुरत होती है। आज हम आपको इस एप को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

कैसे इस्तेमाल करें भीम एप?
1. नीचे दी गई लिंक से से NPCI डेवलपर्स वाला भीम एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
2. यहां आपको भाषा का चुनाव करना होगा।
3. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर एंटर करें।
4. वेरिफिकेशन होने के बाद पासवर्ड सेट करें और फिर अपने बैंक का चुनाव करें। आपको बता दें कि इस बैंक को 30 बैंक सपोर्ट करते हैं।

5. अगर आपके पास यूपीआई नंबर है, तो ये मोबाइल नंबर से जानकारी ले लेगा और अगर नहीं है तो आप क्रिएट कर सकते हैं।
6. आपके मोबाइल नंबर के साथ जो भी अकाउंट एड होगा, उसे यह एप डिटेक्ट कर लेगा और आपकी स्क्रीन पर आपकी अकाउंट डिटेल आएंगी। इसपर आपको क्लिक करना होगा।
7. क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपाइरी डेट डालनी होगी।

8. इसके बाद आपका UPI पिन जनरेट हो जाएगा।
9. इसके बाद आप मेन मेन्यू में जाएं। यहां तीन ऑप्शन सेंड, रिक्वेस्ट, स्कैन एंड पे मिलेंगे।
10. पैसे भेजन के लिए रिसीवर का यूपीआई नंबर डालें, अमाउंट डालें, बाद कोई भी रिमार्क डालें।
11. इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें और रिक्वेस्ट बैलेंस पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल में भीम एप अभी डाउनलोड/इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !