Train का Reserved Counter Ticket घर बैठे CANCEL कर सकते हैं

BHOPAL: यदि आपने रेल का आरक्षित टिकट काउंटर से कराया है और यात्रा का प्लान बदल गया है तो इसके लिए आपको टिकट कैंसल कराने के लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है। जानें, कैसे आसानी से घर बैठे ऐसे टिकटों को ऑनलाइन करा सकते हैं कैंसल... आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर MORE के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर काउंटर टिकट कैंसलेशन का ऑप्शन चुनना होगा। यहां आपको पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कैप्चा भरना होगा। इसके नीचे इंस्ट्रक्शन पढ़ने वाले विकल्प को चेक करना होगा। फिर आप सबमिट कर दें।

सबमिट पर क्लिक करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। ओटीपी डालते ही आपको स्क्रीन पर पीएनआर नंबर की डिटेल दिखेगी। सारी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आप 'कैंसल टिकट' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर ही दिख जाएगा कि कितनी राशि रिफंड के तौर पर मिलेगी।

कैंसल के बाद आपको एक मिलेगा, जिसमें पीएनआर और रिफंड की डिटेल मिलेगी। इसके सैंपल फॉर्मेट ऐसा होगा, 'आपका पीएनआर xxxxxxxxxx कैंसल कर दिया गया है। अपना रिफंड अमाउंट यात्रा की शुरुआत वाले या अन्य स्टेशन से प्राप्त करें।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !