शिवराज सिंह के नंदूभैया का एक और विवादित बयान: स्मार्टफोन के कारण हो रहे हैं गैंगरेप | MP NEWS

भोपाल। लगातार चाइल्ड रेप की घटनाएं सामने आने के बाद सवालों के घिर गई शिवराज सिंह सरकार के बचाव में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के बाद अब सीएम शिवराज सिंह के प्रिय साथी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी एक बेतुका बयान दिया है। उनका कहना है कि नाबालिग लड़कियों की घिनौनी बलात्कार की घटनाओं के बीच स्मार्टफोन और इंटरनेट जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार इस पर नियंत्रण नहीं कर सकती। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह ने नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में सजा-ए-मौत का कानून बनाया था। उस समय सरकार ने दावा किया था कि इस कानून के डर से घटनाएं कम हो जाएंगी। 

भोपाल में चौहान ने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट वजह से युवाओं के मासूम मन में मानसिक विकृतियां आ रही हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा अपना मानना है कि आजकल ये स्मार्टफोन, मोबाइल में जैसी चीजें, अश्लील तस्वीर, छोटे-छोटे बच्चे देख लेते हैं इससे उनके मन में ऐसी भावनाएं आ जाती हैं, विकृतियां आती हैं। अखबारों और मीडिया में भी ऐसी खबरें आ रहती हैं।'

न्यूज ऐजेंसी ANI ने बयान जारी किया है: I think youngsters these days have easy access to internet & smartphones,they watch obscene content on it, this has a negative impact on their innocent minds. All these facts have been reported in media as well: Nand Kumar Chauhan,BJP MP on cases of crime against women

जब उनसे पूछा गया कि मध्य प्रदेश में साइबर सेल मौजूद है फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती? इस पर उन्होंने कहा, 'साइबर सेल इतनी बारीक चीजें क्या देखेगा। साइबर सेल एक-एक मोबाइल तक कैसे पहुंचेगा। हमारे देश की बात छोड़िए, साइबर सेल की इतनी लंबी पहुंच दुनिया में कहीं नहीं है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !