Index Medical College ने छात्र के साथ किया फ्रॉड, HIGHCORT ने लगाया फाइन। INDORE NEWS

NEWS ROOM
INDORE: मेडिकल की सीट पर एडमिशन देने में गड़बड़ी करने वाले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर हाई कोर्ट ने 50 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। मामले में शिकायत होने पर शासन ने जांच कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद लक्ष्य का एडमिशन निरस्त कर दिया गया। शासन के तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने याचिका का निराकरण करते हुए कॉलेज पर हर्जाना लगाया। 

दरअसल कॉलेज ने मॉकअप राउंड में निचली रैंक के छात्र को एडमिशन दे दिया था। शासन स्तर पर जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ाया जिसके बाद सरकार ने एडमिशन निरस्त कर दिया। छात्र इसके खिलाफ हाई कोर्ट चला गया। कोर्ट ने याचिका का निराकरण करते हुए माना कि शासन ने एडमिशन निरस्त कर सही किया है। गड़बड़ी कॉलेज की थी। हर्जाने की रकम सैनिक वेलफेयर फंड में जमा करना होगी। 

मामला लक्ष्य नीमा नामक छात्र का है। उसने यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन हो गया था। बाद में शासन ने उसे निरस्त कर दिया। शासन की तरफ से उपमहाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने कोर्ट में तर्क रखते हुए बताया कि याचिकाकर्ता से ज्यादा नंबर काउंसलिंग में श्रुति तिवारी के थे। बावजूद इसके कॉलेज ने मॉकअप राउंड में श्रुति के बजाय याचिकाकर्ता को एडमिशन दे दिया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!