जानकारी के अनुसार 20-21 जून की दरमियानी रात आमखो पर आयोजित शादी समारोह में खेल रही छह साल की मासूम गायब हो गई थी। अगले दिन 21 जून को कैंसर पहाड़ियों के जंगल में मासूम का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीतू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह निवासी आमखो पहाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सुनवाई के दौरान पुलिस ने रोजाना कोर्ट में गवाहों को उपस्थित कराया, जिसके चलते 13 दिन में ही सुनवाई पूरी हो गई। केस की सुनवाई के दौरान 33 गवाहों की गवाही कराई गई। इसके बाद केस में अंतिम बहस भी पूरी हो गई। आरोपित ने बचाव में जो भी तर्क दिए, उन सभी तर्कों का विरोध करते हुए अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी अनिल मिश्रा व अधिवक्ता सोमवीर सिंह यादव ने साक्ष्य पेश किए। साथ ही डीएनए रिपोर्ट की जानकारी कोर्ट को दी थी।