BSNL Wings: 91.66 प्रतिमाह में अनलिमिटेड कॉल, पढ़िए FAQ | TECH NEWS

BSNL ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा की शुरुआत की। इस सेवा को विंग्स का नाम दिया गया है। यह एक तरह की एप है जिसकी मदद से आप वाई-फाई या इंटरनेट का इस्तेमाल करके देशभर के किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। फिलहाल आप व्हाट्सएप जैसी एप की मदद से कॉल कर सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत होने से इस एप के जरिए देशभर के लैंड-लाइन और मोबाइल पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा के जरिए यूजर्स 1,099 रुपये के ईयरली प्लान में कहीं भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।

क्या है इंटरनेट टेलीफोनी | WHAT IS INTERNET TELEPHONY

इंटरनेट टेलीफोनी एक प्रकार की सेवा है, जिसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को आप मोबाइल एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पब्लिक वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

किस तरह करेगा काम? HOW IT WILL BE WORK

बीएसएनएल की इस सेवा के लिए अपने स्मार्टफोन, टैब या लैपटॉप में विंग्स एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप किसी भी नंबर पर ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकेंगे।

बिना विंग्स एप वाले यूजर्स को भी कर सकेंगे कॉल? Users without a winged app will also be able to call?

अगर किसी यूजर के पास विंग्स एप नहीं भी है तो आप उसे ऑडियो कॉल या वॉयस कॉल कर सकेंगे। वीडियो कॉल के लिए उस यूजर के पास भी विंग्स एप होना जरूरी है।

विंग्स एप के लिए कौन सा प्लान उपलब्ध है? Which plan is available for wings app?

इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको 1,099 रुपये का वार्षिक प्लान लेना पड़ता है।

क्या केवल बीएसएनएल नंबर पर ही कर सकेंगे कॉल | Will only be able to call on BSNL number

नहीं, इस एप के जरिए बीएसएनएल नंबर के अलावा किसी अन्य नंबर पर भी कॉल कर सकेंगे।

क्या आईएसडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी | Will also facilitate ISD calling

इस एप के जरिए आप कहीं भी कॉल कर सकते हैं, लेकिन आईएसडी सुविधा लेने के लिए यूजर्स को 2,000 रुपये चुकाने होंगे।

क्या वाई-फाई के बिना भी कर सकेंगे कॉल| Will not be able to call without Wi-Fi?

नहीं, बिना वाई-फाई या इंटरनेट कनेक्शन के आप कॉल नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आप किसी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या मोबाइल डाटा से कर सकेंगे कॉल | Will the mobile data be able to call

हां, आप इससे मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके भी कॉल कर सकेंगे। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है।

क्या बीएसएनएल की सिम होना जरूरी | Is it necessary to have a BSNL SIM,

इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सिम की कोई जरूरत नहीं है। आप इस सेवा का एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पास केवल विंग्स का कनेक्शन होना जरूरी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !