अध्यापकों को एक कैडर में संविलियन पर अड़ा मप्र शिक्षक संघ | ADHYAPAK SAMACHAR

नरसिहपुऱ। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की प्रदेश भर में 11 जुलाई को विकास खंड स्तर पर और 18 जुलाई को जिला स्तर पर शिक्षक संघ की सभी ब्लॉक तहसील नगर और जिला इकाइयां अध्यापकों और शिक्षकों को एकजुट कर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध आक्रोश रैली धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के नाम तहसीलदार एवं कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौपेंगे। अभी हाल ही में कैबिनेट बैठक द्वारा अध्यापकों के संविलियन को शिक्षा विभाग में राज्य शिक्षा सेवा के नाम से दूसरा कैडर बनाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अध्यापक संवर्ग के लिए शिक्षा विभाग के मूल कैडर में संविलियन की वकालत की है। 

जिससे शिक्षा विभाग में व्याप्त अनेकानेक संवर्गों का खात्मा हो एक ही संवर्ग के द्वारा उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था मॉडल प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जाए। इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बारंबार विभिन्न मंचों से अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन और सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता को वेतनमान के अनुरूप और पिछले 35 सालों से पदोन्नति ना दिए जाने के कारण सामूहिक पदनाम परिवर्तन की घोषणा  पूर्णरूपेण लागू किए जाने की पुरजोर मांग की।

जिला सचिव सत्यप्रकाश त्यागी ने बताया कि ई अटेंडेंस को व्यावहारिक और तकनीकी रूप से दक्ष बनाने ग़ैरविभागीय अशैक्षणिक कार्यो पर पूर्णतः रोक लगवाने और वर्षों से एक ही स्थान पर जमे डीईओ डीपीसी बीआरसी को स्थानांतरित करने की ओर ध्यान दिलाने रैली धरना और ज्ञापन सौंपने अध्यापको और शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!