फेसबुक लाइव के लिए 199 की स्पीड से चला रहे थे BIKE, दोनों की मौत | CG NEWS

रायपुर। सोशल मीडिया ने लोगों की लाइफ में रोमांच भर दिया है। हर कोई अपनी फ्रेंडलिस्ट में हीरो बनना चाहता है। कोई पाउट करके तो कोई स्टंट करके। कांकेर में 2 युवक बाइक स्टंट कर रहे थे। उन्होंने फेसबुक लाइव के लिए 199 की स्पीड पर बाइक दौड़ा दी। लोगों ने उन्हे कितना लाइक किया और कितना नहीं यह तो पता नहीं चल पाया परंतु उनकी बाइक, सामने से आ रही एक बस से टैग हो गई और एक युवक ने मौके तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले थे। जिनकी पहचान मनीष कुमार और मुरली निषाद के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार बाइक चला रहा था जबकि मुरली निषाद पीछे बैठकर इस कारनामे का फेसबुक पर लाइव प्रसारण कर रहा था। जिस वक्त यह स्टंट फेसबुक पर लाइव किया जा रहा था, उस वक्त उनके बाइक की रफ्तार 199 किमी प्रति घंटे थी।

मनीष और मुरली के दोस्त फेसबुक पर लाइव इस स्टंट पर अपनी निगाहें गड़ाए हुए थे। वहीं फेसबुक पर आ रहे कमेंट्स को यह दोनों दोस्त अपनी हौसला अफजाई समझ रहे थे। कांकेर से दोनों तेज रफ्तार मे चारामा इलाके तरफ इस बात से बेखबर होकर बढ़ रहे थे कि विपरीत दिशा से एक सवारी बस उन्हीं की तरफ बढ़ी चली आ रही है। ऐसे में न ही बस चालक को संभलने का मौका मिला और न ही मोटरसाइकिल पर सवार इन दोनों युवकों को। जिससे दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहगीरों ने मुरली को फौरन अस्पताल में दाखिल कराया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मुरली की भी मौत हो गई।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !