AIRTEL मुस्लिम कर्मचारी से भेदभाव का आरोप

NEWS ROOM
नई दिल्ली। एयरटेल जैसी दिग्गज मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक मुस्लिम कर्मचारी के कारण अजीब तरह की झंझट में पड़ गई। दरअसल, एक महिला ग्राहक ने मुस्लिम कर्मचारी से बात करने से इंकार कर दिया। एयरटेल ने उसे सेवा प्रदान करने के लिए दूसरा कर्मचारी उपलब्ध करा दिया। बस इसी बात को लेकर कंपनी की सोशल मीडिया पर खिंचाई शुरू हो गई। कंपनी पर भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं। एयरटेल के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह भी शामिल हैं। कंपनी ने भी अपनी सफाई पेश की है। 

दरअसल पूजा सिंह नाम की एक लड़की ने अपने डीटीएच की सेवा से संबंधित एक शिकायत एयरटेल के ट्विटर हैंडल पर की थी, जिसके बाद शोएब नाम के एक कर्मचारी ने कंपनी का प्रतिनिधि के रूप में ट्विटर पर लड़की से बात की। इसी के बाद लड़की ने उस कर्मचारी से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि मुस्लिम कर्मचारी पर उसे भरोसा नहीं है, इसलिए कंपनी उसकी शिकायत की सुनवाई के लिए कोई दूसरा कर्मचारी उपलब्ध करवाए। लड़की की इस मांग के बाद कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से शिकायत सुनने वाले कर्मचारी को बदल दिया। 

कंपनी के इसी फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया। कई ट्विटर यूजर्स ने लड़की के इस भेदभावपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की खिंचाई भी की। कंपनी के फैसले के प्रति नाराजगी जताने वालों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। अब्दुल्ला ने कंपनी पर भेदभाव भरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अपने एयरटेल के डीटीएच और मोबाइल नंबर को बदलने की बात अपने ट्विटर हैंडल से कही है। 

हालांकि पूरा विवाद होने के बाद कंपनी ने लगभग इस पर सफाई दी है। कंपनी ने सफाई देते हुए मुस्लिम कर्मचारी से बात करने से इनकार करने वाली कस्टमर को जवाब देते हुए कहा, 'प्रिय पूजा, एयरेटेल में हम अपने कस्टमर्स, कर्मचारियों और पार्टनर्स में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं और आपसे भी इसी तरह के बर्ताव की उम्मीद करते हैं। आपको सेवा देने वाले दोनों कर्मचारी शोएब और गगनजोत हमारी कस्टमर रेजॉलूशन टीम का हिस्सा हैं, और किसी ग्राहक द्वारा संपर्क किए जाने पर जो कर्मचारी सबसे पहले उपलब्ध होता है, वह जवाब देता है।' 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!