
डॉक्टर राजेश बरेठा के यहां काम करने वाले लड़के ने बालिका को इंजेक्शन भी लगा दिया। इंजेक्शन लगने के बाद बालिका को घबराहट होने लगी। साथ ही थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने तुरंत महिला व उसकी बेटी को जबरन उसके घर पर छोड़ा और क्लीनिक को बंद कर फरार हो गया।
घर पर जब बालिका को देखकर महिला रोने लगी तो परिवार के लोग व मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद सभी थाने पहुंचे। पुलिस ने हुसैन खां की रिपोर्ट पर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शव को पीएम के लिए भेजा।
राजेश बरेठा के क्लीनिक पर हुआ है यह तीसरा मामला
लोगों ने बताया कि फर्जी डॉक्टर राजेश बरेठा के यहां बच्ची की शुक्रवार को इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है। इससे पहले भी इस डॉक्टर के यहां दो मामले और हो चुके हैं। जिनमें लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग या पुलिस इस डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं करती।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com