
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सैफतुल्लाह खान स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ थे। डॉ. खान की देर शाम दो युवकों ने घर में घुस कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं को एक कमरे में बंद कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चिकित्सक खान ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद लूटेरों ने उनके साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पिता को खून से सना देख बेटी ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने घर के पीछे से अंदर जाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाइड के साथ घर की छानबीन की। पुलिस अपार्टमेंट और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जिनमें दो युवक नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com