अध्यापकों ने किया विधानसभा घेराव और आमरण अनशन का ऐलान

भोपाल। राज्य अध्यापक संघ मप्र की प्रान्तीय कार्यकरणी की महत्वपूर्ण बैठक नीलम पार्क भोपाल में प्रान्त अध्यक्ष जगदीश यादव की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। बैठक में 29 मई को कैबिनेट में अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर लिए गए निर्णय की समीक्षा करते हुए चर्चा की गई की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा एक विभाग एक केडर का पालन न करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जारी संक्षेपिका में अध्यापकों का केडर बदल दिया गया। जिससे पूरे प्रदेश के अध्यापकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

संक्षेपिका के अनुसार अध्यापको का शिक्षा विभाग में संविलियन न किया जाकर नवीन पदनाम देकर केडर बदला जा रहा है। इस केडर में आने के बाद अध्यापकों की 20 वर्षों की सेवा की गणना शून्य हो जाएगी। नया केडर 1 जुलाई 2018 से लागू किया जा रहा है। बैठक में अध्यापको की ई एटेंडेंस का भी विरोध किया गया। प्रांताध्यक्ष श्री यादव ने सर्व सहमति से निर्णय लेकर घोषणा कि की अगर शासन द्वारा हमारी आपत्तियों का निराकरण नही किया जाता है तो 24 जून को भोपाल में प्रदेश भर के अध्यापक एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सकारात्मक चर्चा नही होने पर 25 जून से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर कर्मचारी किसान समन्वयक दर्शन सिंह चौधरी, राघवेन्द्र सोहगौरा, करतारसिंह राजपूत, शुषमा खेमसरा, अनिल पाटीदार, दिनेश शुक्ला, कमलेश शर्मा, प्रशान्त दीक्षित, देवेंद्र तिवारी, हरगोविंद दुबे, रामप्रकाश वाजपेयी ,मनीष पंवार,श्रीमती प्रीता पटेल, नरेन्द्र भार्गव, परवेज खान, राजेश एलिया, प्रभुराम मालवीय, दिलीप पाटीदार, दीपक पटेल, मुकेश पाटीदार, शालीग राम चौधरी, हरिराम बढ़ौलिया, कमल जैन, नागेंद्र त्रिपाठी, रामनिवास जाट, उमेश ठाकुर, गजेंद्र बचले, श्रीमती भावना पुरोहित, श्रीमती प्रीती राजपुरोहित, संतोष सिह राजपूत , अनिल पगारे, विजय तिवारी, नीरज गलफट, श्रीमती राहिला आसिफ, भगवान पटेल, डी सी राय, गजेन्द्र बछले, दामोदर धाकड़,बृजमोहन किरार,योगेश बिसेन,जे पी हल्दकार, शिवदास यादव,गिरीश द्विवेदी, मधुबाला चौहान ,शिव काशिव, डी के दुबे, जे जे तिवारी, संजय पाटीदार,शिवराम पाटीदार,गोकुल सिंह,y s पटेल,कृष्ण राठौर,पंजाबराव दरबई,आर डी अहिरवार,नरेन्द्र देवांगन,अखिलेश तारे,कृपालसिह ठाकुर,गयाप्रसाद,राजेश कुमार दीक्षित,सहित भर प्रदेश भर के 100 से अधिक अध्यापक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !