
सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने बीजेपी के नेताओं को नसीहत दी है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीमारी को लेकर कमेंट न करें। बीजेपी आलाकमान को लगता है कि इससे केजरीवाल को सहानुभूति मिल जाएगी और वो फिर से अपना आंदोलन खड़ा कर सकेंगे। बीजेपी की रणनीति है कि केजरीवाल को दिल्ली में फंसाकर रखा जाए और चुनाव के वक्त क्रश कर दिया जाए।
वहीं अनशन का जवाब अनशन को लेकर भी पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा कि केजरीवाल के एलजी के घर पर धरना के बदले दिल्ली सचिवालय में जाकर धरना नहीं देना चाहिए था। बल्कि लोगों के बीच या फिर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए था। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी मांग के साथ एलजी अनिल बैजल के घर ही धरने पर बैठे थे। जिसके जवाब में बीजेपी के नेता जिसमें बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, जगदीश प्रधान और सांसद प्रवेश वर्मा भी धरने पर बैठ गए थे।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com