CANARA BANK में लोन घोटाला: मैनेजर धुर्वे ने मृत किसान के नाम कर्ज चढ़ा दिया

भोपाल। भारत के सबसे पुरानें बैंकों में से एक CANARA BANK की भोपाल स्थित कुंजनगर बागसेवनिया शाखा से मर चुके एक किसान के नाम पर 8 लाख रुपए का LOAN जारी कर दिया गया। इसका पता मृतक के बेटे को BANK की तरफ से लोन भरने का NOTICE मिलने पर चला। भैरोपुर, बागसेवनिया निवासी 57 वर्षीय करण सिंह केशूराम किसान हैं। बागसेवनिया थाने के ASI श्याम राज सिंह के अनुसार वर्ष 2017 में करण को केनरा बैंक की कुंजनगर शाखा से नोटिस मिला। इसमें बताया कि उनके पिता जगन्नाथ को नवंबर 2014 में 3 लाख और मार्च 2015 में 5 लाख समेत 8 लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन दिया गया है। लोन नहीं चुकाने पर बैंक जगन्नाथ की जमीन सीज कर लेगी। 

नोटिस मिलते ही करण बैंक पहुंचे। यहां पर वे शाखा प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने मिले। करण ने उन्हें बताया कि उनके पिता की मौत अप्रैल 2014 में ही हो चुकी है। कागजातों में जगन्नाथ का वोटर कार्ड, राशन कार्ड और जमीन की ऋण पुस्तिका शामिल थी। पहला पता ग्राम भैरोपुर की जगह गांधी नगर और फोटो किसी और का लगा था। करण ने इसी आधार पर एक महीने पहले बागसेवनिया थाने में शिकायत की। उस दौरान बैंक के मैनेजर बुद्धदेव धुर्वे थे।

पुलिस ने जांच के बाद धुर्वे समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बैंक से बुद्धदेव की वर्तमान पदस्थापना की जानकारी मांगी है। करण ने आरोप लगाए कि बैंक ने फिजिकल वेरिफिकेशन तक नहीं किया। पता तो गलत लिखा ही है। फोटो भी किसी और की लगी है। यह फोटो 35 से 40 साल के युवक की है। करण का सवाल है कि पिताजी को बिना आवेदन के लोन दे दिया गया लेकिन उनके बैंक अकाउंट से आखिर रुपए कैसे निकल गए। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!