पुलिस लिखी कार में छात्रा का अपहरण कर आधी रात तक घूमता रहा

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्रा के खुलेआम अपहरण की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। बदमाश छात्रा के घर का दरवाजा तोड़कर घुसा और छात्रा का अपहरण कर पुलिस लिखी हुई कार में सवार हो गया। वो अपहृत छात्रा को लेकर भोपाल की सड़कों पर आधीरात तक घूमता रहा। इस बीच बदमाश ने छात्रा को बेरहमी से पीटा और फिर एक पुलिया के पास पटककर भाग गया। अजीब बात तो यह है कि कार पर इसलिए पुलिस लिखा था क्योंकि एक पुलिसकर्मी बदमाश की कार यूज किया करता था।

जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के रचना नगर में सोमवार रात किराए के मकान में रहने छात्रा के घर दीपक सिंह दांगी नाम का युवक पहुंच गया। जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला, तो आरोपी ने दरवाजा तोड़ दिया और छात्रा का अपहरण कर उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। कार के आगे पीछे कांच में पुलिस लिखा हुआ था। दीपक कार में छात्रा को बैठाकर भेल क्षेत्र में घूमाता रहा लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इलाके में चेकिंग प्वाइंट लगे होने के बावजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने संदिग्ध कार को नहीं देखा। आरोपी छह घंटे तक छात्रा को कार में घुमाता रहा और उसने छात्रा के साथ मारपीट भी की। इसके बाद छात्रा को धमकाते हुए आरोपी उसे रचना नगर पुलिया के पास छोड़कर फरार हो गया।

छात्रा रायसेन की रहने वाली है। उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजन के साथ पहुंची छात्रा ने गोविंदपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जब इस मामले में जांच अधिकारी से पूछा गया कि कार के पीछे पुलिस लिखा है तो अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी कभी-कभी आरोपी की कार ले जाता था, इसलिए उसने कार पर पुलिस लिखवा दिया था। अधिकारी ने बताया कि इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी का कोई लेनादेना नहीं है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!