BSNL ने अपग्रेड किए कॉम्बो प्रीपेड पैक, अब मिलेगा पहले से ज्यादा

नई दिल्ली। Reliance Jio के डबल धमाका ऑफर के जवाब में बीएसएनएल ने अब अपने मौज़ूदा कॉम्बो प्रीपेड पैक अपग्रेड कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक अब बीएसएनएल के पहले की तुलना में 2 जीबी प्रतिदिन डेटा ऑफर कर रही है। बीएसएनएल द्वारा सभी प्रीपेड कॉम्बो प्लान में बदलाव किए जाने की खबर हैं। इन पैक्स में 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये के पैक शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने FIFA World Cup Special Data STV 149 पैक पेश किया था जिसमें फुटबॉल दीवानों को 149 रुपये में 28 दिनों के लिए 4 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऑपरेटर ने हाल ही में Eid Mubarak STV 786 पैक भी लॉन्च किया जिसमें 2 जीबी डेटा हर रोज, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन ऑफर किया जा रहा है।  

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। बता दें कि इससे पहले 186 रुपये, 429 रुपये और 999 रुपये में 1 जीबी डेटा हर रोज मिलता था जबकि 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक्स में 1.5 जीबी डेटा हर रोज डेटा मिलता था। 

बीएसएनएल के इन पैक्स में अब अतिरिक्त डेटा के अलावा, बीएसएनएल प्रीपेड कॉम्बो पैक्स में अब अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स व 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अपग्रेडेड प्रीपेड कॉम्बो पैक में केरल सर्किल के अलावा देशभर में उपलब्ध है। सभी पैक्स की वैधता पहली वाली ही होगी। 186 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन, 429 रुपये वाले पैक की वैधता 81 दिन, 485 रुपये वाले पैक की वैधता 90 दिन है। इसी तरह, बीएसएनएल सिक्सर 666 रुपये वाले पैक की वैधता 129 दिन है जबकि 999 रुपये वाला पैक 181 दिनों की वैधता के साथ आता है। 

बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में डबल धमाका ऑफर लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत जियो के हर पैक में 1.5 जीबी अतिरिक्तम मुफ्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी अब जियो के 149 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैधता के साथ हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो के पैक में अनलिमिटेड कॉल्स, मुफ्त 100 एसएमएस हर रोज और जियो ऐप्स का ऐक्सिस मिलता है। 
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !